India Rise Special

भीलवाड़ा में जली मिली मजार की चादर , मुस्लिम समाज ने दर्ज कराई रिपोर्ट….

भीलवाड़ा : राजस्थान(Rajasthan) के जिला भीलवाड़ा(Bhilwara) के जहाजपुर कस्बे में बनी हजरत कलकली मलंग पीर शाह रहमतुल्ला अलेह(Hazrat Kalkali Malang Peer Shah Rahmatullah Aleh) के आस्ताने पर चढ़ी चादर आज सुबह जली हुई पाई गयी. जिसके बाद इलाके में हडकंप मच गया. सवाल यह था की यह चादर कैसे जली? हालांकि इसको लेकर मुस्लिम समाज(Muslim Brotherhood)के लोगों ने इस बात की खबर पुलिस प्रशासन को दी है.

ये भी पढ़े :- फतेहनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी

”जांच के लिए चादर को उदयपुर भेजा जाएगा”- थानाधिकारी राजकुमार

इस मामले में जहाजपुर के थानाधिकारी राजकुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”दरगाह के खादिम मुबारक शाह ने थाने में रिपोर्ट दी है। आज सुबह दरगाह में खिदमत करने के लिए गया तो मजार की चादर जली हुई मिली। इस घटना से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। इसलिए इसकी गहनता से जांच की जाए. शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची जली हुई चादर जब्त की। पुलिस का कहना है जांच के लिए चादर को उदयपुर भेजा जाएगा।”

ये भी पढ़े :- अब फरीदकोट में बगीचे की दीवार पर लिखे हैं खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

घटना के बाद मजार पर चढ़ाई गयी नई चादर

घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा ने घटनास्थल की जांच की है. इसके साथ की उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों जल्द जांच करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद साफ सफाई कर मजार पर नई चादर चढ़ाई गई. इस दौरान मुस्लिम समाज के एडवोकेट फारूक अली, एसडीपीआई के अध्यक्ष उस्मान बडलिया, मुस्लिम यूथ कमेटी के रियासत मलिक, पार्षद अनिल उपाध्याय, पूर्व पार्षद बाबूलाल खटीक सहित मुस्लिम समाज के कई लोग मौजूद थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: