IndiaIndia - World

यादगिरी में पीएम मोदी ने किया करोड़ो की परियोजना का शिलान्यास, कहा- जल्द बनना है विकसित देश…

नेशनल डेस्क :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक में यादगिरि जिले में करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम ने कोडेकल में सिंचाई, पेयजल और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने रायणपुर लेफ्ट बैंक नहर- विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण परियोजना का उद्घाटन भी किया। इस दौरान संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर विस्तार से कलबुर्गी, यादगिरी और विजयपुर जिलों के लाखों किसानों को सीधे लाभ मिलने वाला है। कलबुर्गी और यादगिरी में ईज ऑफ लिविंग भी बढ़ेगी और यहां बहुत से लोगों को मिलेगा।

ये भी पढ़े :- Sexual Harassment Case : विनेश फोगाट ने लगाया WFI अध्यक्ष पर यौन शोषण का गंभीर आरोप, जंतर-मंतर पर धरना जारी…

प्रधानमंत्री ने कहा, जिस प्रकार उत्तर कर्नाटक के विकास के लिए तेजी से काम हो रहा है वो सराहनीय है। मैं इसके लिए सीएम बोम्मई की सराहना करता हूं। हमारी सरकार ने यादगिरि समेत देश के 100 से ज्यादा ऐसे जिलों में आकांक्षी जिला कार्यक्रम शुरु किया। हमने इन जिलों में सुशासन पर बल दिया और विकास के हर पैमाने पर काम शुरू किया। डबल इंजन सरकार कैसे काम कर रही है, इसका बेहतरीन उदाहरण हर घर जल अभियान में दिखता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो चुके हैं। अब देश अगले 25 सालों के नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए आगे बढ़ रहा है। यह समय प्रत्येक राज्य प्रत्येक व्यक्ति के लिए अमृत काल है। इस काल में हमें विकसित भारत का निर्माण करना है। उन्होंने कहा, भारत विकसित तब हो सकता है जब देश का हर नागरिक, हर परिवार, हर राज्य इस अभियान से जुड़े, जब खेत में काम करने वाला किसान हो या फिर उद्योगों में काम करने वाला श्रमिक का जीवन बेहतर हो।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: