हरियाणा में कुंवारों को पेंशन, जानिए किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
सीएम मनोहर लाल खट्टर के ऐलान से 45 से 60 साल उम्र के महिला-पुरुषों को मिलेगा लाभ
चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही कुंवारों को पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान 60 साल के अविवाहित बुजुर्ग की मांग पर यह फैसला लिया है। इसका लाभ 45 से 60 साल तक के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को मिलेगा।
पेंशन उन्हीं कुंवारों को मिलेगी, जिनकी सालाना इनकम 1.80 लाख से कम होगी। सीएम ऑफिस की ओर से तैयार रिपोर्ट के अनुसार, इस स्कीम से राज्य के सवा लाख कुंवारों को पेंशन का लाभ मिलेगा। इस पर मुख्यमंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है। हरियाणा सरकार एक महीने के अंदर इस स्कीम को लागू करने की तैयारी में है। स्कीम लागू होने के बाद हरियाणा ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा।
पेंशन के रूप में मिल सकते हैं इतने रुपये
हरियाणा में अभी बुढ़ापा, दिव्यांग और विधवा पेंशन दी जाती है। बौने लोगों और किन्नरों को हरियाणा सरकार आर्थिक सहायता देती है। इसके साथ ही सिर्फ बेटियों वाले माता-पिता में से किसी एक का निधन होने पर 45 से 60 वर्ष तक आर्थिक सहायता के रूप में 2750 रुपये दिए जाते हैं। ऐसे में सरकारी सूत्रों के अनुसार, कुंवारों को भी सरकार 2750 रुपये पेंशन दे सकती है।