Government PoliciesUttar Pradesh
ODOP: एक जिला एक योजना में ट्रेनिंग को 30 तक आवेदन करें
THE INDIA RISE
एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत बरेली में अब बांस-बेंत उद्योग और सुनारी-आभूषण कारीगरी को भी शामिल किया गया है। जरी उद्योग पहले से ही शामिल था। इन उद्योगों के दस दिनी प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 मई तक आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन www.diupmsme.upsdc.gov.in के जरिए किए जा सकते हैं। आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो। आवेदक इन क्षेत्रों में ही कार्य करता हो। चयन बाद आवेदकों को दस दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी।