COVID19India Rise SpecialSocial Media / Viral

कोरोना काल में हरियाणा के दो भाइयो ने जो किया वो जावेद हबीब भी नहीं कर पाए

लॉकडाउन को चलते काफी दिन बीत चुके हैं, अब ऐसे में केवल राशन और पानी ही नहीं बल्कि एक जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए और भी चीजों की जरूरत होती है. इन बातों को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा सरकार ने सैलून और पार्लर खोल देनें का आदेश दे दिया है. लेकिन आपको जानकर थोड़ी खुशी और थोड़ी हैरानी जरूर होगी. क्योंकि एक नाई ने अपनी चतुराई से एक ऐसा काम किया जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं.

ANI के ट्विटर हैंडल से साभार

बड़े – बड़े सैलून और ब्यूटी पार्लर के खुलने की खबर अब तक आप तक पहुंच गई होगी. लेकिन इस सैलून की खबर आप तक पहुंचाना जरूरी है. पंचकूला में दो भाइयों ने अपनें  20 साल पुराने काम को फिर से शुरू किया. अरे शुरू ही नहीं किया, बल्कि सारे सैलून, पार्लर के लिए काम करने का सही तरीका बता दिया. इन दोनों भाईयों ने सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस को फॉलो किया, साथ ही दोनों भाइयों ने ग्राहकों को कोरोना संक्रमण से बचने और खुद को बचाने के लिए PPE kit Personal Protective Equipment (PPE)  को भी खरीद लिया है.

क्या आपको पता है सरकार ने किन -किन गाइडलाइंस को फॉलो करने की बात कही है, अगर नहीं तो पढ़े

1- सैलून और ब्यूटी पार्लर में किसी भी खांसी, बुखार से पीड़ित किसी भी इंसान को प्रवेश न दें

2- सैलून और ब्यूटी पार्लर में डिस्पोजेबल तौलिया, या थ्रो करने वाले उपकरण का इस्तेमाल करें

3- ग्राहकों के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर लगा होना चाहिए, मास्क हेड कवर जरूर हो

4- कटिंग के बाद सभी उपकरणों को सैनिटाइज करना जरूरी होगा

5- ग्राहकों के बाद खुद को भी सैनिटाइजर करना जरूरी होगा

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: