TrendingUttar Pradesh

मुज़फ्फरनगर:RLD अध्यक्ष ने घर-घर बांटी मतदाता पर्ची, मतदाताओं का लिया आशीर्वाद

जयंत ने चुनाव प्रचार तेज करने और पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

खतौली: खतौली विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में सोमवार को राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयन्त चौधरी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने तथा चुनाव प्रचार तेज करने के लिए उनसे मुलाकात की और घर-घर जाकर मतदाता पर्ची बांटी।

चौधरी जयंत ने चुनाव प्रचार तेज करने और पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज विधानसभा क्षेत्र के गांव मंसूरपुर, फहीमपुर रोड, गांव खोकनी में मीरापुर रोड़ और बिहारीपुर के कलावडा रोड पर कार्यकताओं से मुलाकात की एवं मतदाता पर्ची का वितरण किया। रालोद अध्यक्ष द्वारा किए गए पर्ची वितरण कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं में अच्छा खासा उत्साह बना। खतौली उपचुनाव को लेकर चौधरी जयंत आज क्षेत्र के तीन गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने खुद घर-घर जाकर ग्रामीणों को मतदाता पर्ची बांटीं।

मैनपुरी: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कसा शिवपाल पर तंज, कहा- “चाचा” की स्थिति पेंडुलम जैसी

उन्होंने गठबंधन से रालोद के प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन में वोट मांगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ वोट करना है। खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनैतिक पार्टियां क्षेत्र की जनता को हरसंभव तरीके से लुभाने का प्रयास कर रही हैं। उपचुनाव को लेकर जहां भाजपा नेता अब तक कई रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। वहीं गठबंधन से रालोद प्रत्याशी मदन भैया भी खतौली में अपने लिए नई सियासी जमीन तलाशने में जुटे हैं। वहीं रालोद प्रत्याशी को जिताने के लिए रालोद अध्यक्ष खुद एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। रालोद अध्यक्ष जयंत चैधरी ने खतौली में ही डेरा डाला हुआ है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: