TourismTrending

खुशखबरी ! अब EMI पर कर सकेंगे चारों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानिए क्या है भारतीय रेलवे का प्लान ?

अगर आप शिवभक्‍त हैं या घूमने के शौकीन हैं तो जल्दी से भारतीय रेलवे के इस विशेष पैकेज में अपनी टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। असल में, IRCTC ने चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का टूर प्लान किया है। इस टूर के लिए 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ‘स्वदेश दर्शन ट्रेन’ चलाई जाएगी।

एक व्‍यक्ति के लिए इस पूरे ट्रिप का खर्च 15 हजार 150 रुपये आएगा। हर व्यक्ति के पास अचानक इतने पैसे नहीं हो सकते, इसलिए आइआरसीटीसी ने EMI की सुविधा भी दी है। इसमें आप सिर्फ 536 रुपये हर महीने EMI देकर इस ट्रिप का मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़े :- परिवार के साथ छुट्टी बिताने के लिए बेस्ट प्लेस है बाली, जानिए क्यों ?

15 अक्‍टूबर से शुरू होगी ट्रिप

IRCTC के वरिष्ठ कार्यकारी नवनीत गोयल और नॉर्दन रीजन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस ट्रिप के लिए कल यानी 15 अक्टूबर से ट्रेन चारों ज्योतिर्लिंगों (महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर) के दर्शन के लिए निकल जाएगी। आप इसके लिए 14 अक्टूबर तक रिजर्वेशन करा सकते हैं। यह पूरी ट्रिप कुछ सात-आठ दिन की रहेगी। मतलब 15 अक्टूबर को आप ट्रिप के लिए निकल जाएंगे और 22 अक्टूबर तक घर वापसी होगी।

ये भी पढ़े :- अक्टूबर में किन-किन जगहों पर घूमना होगा लाभदायक

यहां से गुजरेगी ट्रेन

उन्‍होंने बताया कि ट्रेन गोरखपुर, प्रयागराज संगम, वाराणसी, लखनऊ और वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) से होकर गुजरेगी। अपनी सुविधानुसार आप किसी भी स्टेशन से ट्रेन ले सकते हैं। आप ज्‍यादा जानकारी के लिए https://www.irctc.co.in/nget/train-search वेबसाइट और लखनऊ के 8287930902, 8287930908, 8287930909 नंबर से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा लखनऊ के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में IRCTC के ऑफिस से भी संपर्क कर सकते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: