DelhiTrending

दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानिए किन – किन स्थानों बरसात की है संभावना ?

दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बीती देर रात शुरू हुई बारिश सुबह भी होती रही। बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया।

जाहिर है मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया था। ऐसे में दोपहर 12 बजे के बाद मौसम ने एकाएक करवट ली और आसमान में काली घटा छा गई। तेजी से शुरू हुआ बारिश का दौर दिनभर रिमझिम फुहारों के साथ जारी रहा। ऐसे में लोगों ने उसम भरी गर्मी से राहत ली। अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 36.5 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़े :- UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IAS और 10 आईपीएस का तबादला

हवा में नमी का स्तर 68 से 100 फीसदी रहा। वैज्ञानिकों की मानें तो मानसूनी गर्त के मध्य भारत में ठहर जाने से 15 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर से मानसून रूठा रहा। गर्त के उत्तर दिशा में खिसकने से अब राहत की बूंदे पड़ी हैं। साथ ही अगले 5 दिनों तक इसमें कोई फेरबदल के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, रविवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

दिल्ली में बीते एक जून से 15 जुलाई तक 148.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, वहीं, शनिवार को बदले मौसम के तेवर की वजह से सुबह साढ़े 11 बजे से लेकर दोपहर ढाई बजे तक 16.8 मिमी और ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 2.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: