योग दिवस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए उत्साहित है मीनू

भारत में हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बढ़ावा देते हैं. साथ ही कार्यक्रमों में भी शामिल होते हैं. योग को प्रधानमंत्री हमेशा ही महत्व देते हैं. साथ ही कई बार उन्होंने मन की बात में भी इसका जिक्र किया है. इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा लेकिन ऐसे में ऑनलाइन क्लासेज के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए हैं. मीनू मार्गरेट ने रिकॉर्ड बनाने के लिए योग दिवस को चुना है.
बता दें कि मीनू मार्गरेट ब्लिस नाम से क्लब से ऑनलाइन कम्यूनिटी चलती हैं. और इस बार वे बड़े पैमाने पर योग की ऑनलाइन क्लास दे रही हैं. जो खास तौर पर मांहिलाओं के लिए होगी. मीनू का टारगेट है, कि इस आधे घंटे की क्लास में वो 8 हजार महिलाओं से ऑनलाइन क्लास से जुड़ सकें. जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू के दिए गए हैं.
मीनू एक बड़ी कंपनी में काम करती हैं. ISB के साथ उन्होंने पार्टनरशिप भी की है. मीनू हमेशा ही महिलाओं के साथ मिल जुल कर काम करती है. मीनू इस ऑनलाइन क्लास से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम शामिल करना चाहती हैं.