TrendingUttar Pradesh

भारत की अर्थव्‍यवस्‍था पर मायावती का तंज, कहा- देश में गरीबी और आय वर्ग की संख्या बढ़ी

सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, देश में गरीबी और निम्न आय वर्ग के लोगों की संख्या बढ़ी है, जिसकी चिंता किए जाने की जरूरत है।

लखनऊ: भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को पीछे छोड़कर विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। इस पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने तंज कसा है। उन्‍होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, देश में गरीबी और निम्न आय वर्ग के लोगों की संख्या बढ़ी है, जिसकी चिंता किए जाने की जरूरत है।

पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को पीछे छोड़कर विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तो बन गई है, लेकिन संतोष की बात तो तब होती जब यहां के करीब 140 करोड़ लोगों के गरीब जीवन में आवश्यक सुधार होता। प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि होती। साथ ही उन्होंने कहा, देश की अधिकतर आबादी गरीबी व निम्न आय वर्ग में पिछड़ गई है, जिसकी सही चिंता बहुत ही जरूरी है।

गौरतलब है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को लेकर हुई प्रगति को अपनी उपलब्धि के तौर पर पेश किया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: