PoliticsTrendingUttar Pradesh

केंद्र को नए संसद के उद्घाटन पर मायावती ने दी बधाई, बोलीं- नेक मंशा के साथ…

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। उनको तमिलनाडु के मठों से आए अधीनम ने सेंगोल सौंपा तो पीएम ने साष्टांग प्रणाम किया और सेंगोल को सदन में स्पीकर की कुर्सी के बगल स्थापित किया। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने श्रमयोगियों का सम्मान किया और सर्वधर्म सभा भी हुई।

नई संसद के उद्घाटन को लेकर मायावती ने ट्वीट किया और शुभकामनाएं दीं। बसपा सुप्रीमो ने लिखा- ‘नये संसद भवन के आज किए गए उद्घाटन के लिए केंद्र को शुभकामनायें। इस नए संसद भवन का परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मानवतावादी सोच और उनके बनाये गये पवित्र संविधान की नेक मंशा के हिसाब से देश व जनहित में सही व भरपूर इस्तेमाल हो, यह उचित होगा।’

राहुल गांधी ने साधा था निशाना

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री पर तंज कसा। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि ‘संसद लोगों की आवाज़ है! प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं।’

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: