Sports

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला जारी, टीम में बदलाव …

भारत और आयरलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है। भारत ने राधा यादव की जगह देविका वैद्य और

स्पोर्ट्स डेस्क: दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को भारत और आयरलैंड की टक्कर हो रही है। ग्रुप बी का हिस्सा दोनों टीम गेकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत और आयरलैंड का यह चौथा और आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला है। बता दें, कि भारत और आयरलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है। भारत ने राधा यादव की जगह देविका वैद्य और आयरलैंड ने जेन मैगुइरे के स्थान पर जॉर्जीना डेम्पसे को मौका दिया है।

भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर।

आयरलैंड: एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, लौरा डेलानी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वॉल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिया पॉल, केरा मरे, जॉर्जीना डेम्पसे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: