TrendingUttar Pradesh

यूपी: भाजपा को झटका, लोनी की चेयरमैन रंजीता धामा ने थामा RLD का दामन

रंजीता ने कहा कि लोनी(LONI) में बहुत जल्द एक बड़ी जनसभा आयोजित करते हुए विरोधियों को एक नया संदेश दिया जाएगा

 

गाज़ियाबाद: प्रदेश में साल के अंत में होने वाले नगर निगम चुनाव(NAGAR NIGAM) से पहले भाजपा(BJP) को बड़ा झटका लगा है| बता दें कि लोनी के चेयरमैन रंजीता धामा(RANJEETA DHAMA) ने चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर करते हुए भाजपा को छोड़कर आरएलडी में शामिल हो गयी है| इसके साथ ही उन्होंने (RLD ) राष्ट्रीय लोकदल की सदयता भी ग्रहण की |

RLD में शामिल होने के बाद रंजीता ने कहा कि लोनी(LONI) में बहुत जल्द एक बड़ी जनसभा आयोजित करते हुए विरोधियों को एक नया संदेश दिया जाएगा। गौरतलब है कि रंजीता धामा पिछले 9 महीने से भी अधिक समय से बगावती तेवर अपनाए हुए थीं। इस दौरान भाजपा के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर निशाने पर रहे थे।

T-20 World Cup 2022: विश्व कप के सभी मैचों के लिए हुआ मैच रेफरी और अंपायरों का ऐलान, इन्हे मिली बड़ी जिम्मेदारी

आपको बता दें कि बता दें कि विधानसभा चुनाव में रंजीता ने बगावती तेवर अपनाकर भारतीय जनता पार्टी से लड़ी थी| इतना ही नहीं चुनाव के कुछ समय के बाद रंजीता ने लाइव आकर BJP के विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर गंभीर आरोप लगाए थे और मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह की धमकी दी थी।

रंजीता धामा ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर उनका नामांकन रद करवाने की कोशिश में हैं, अगर ऐसा हुआ तो वे मुख्यमंत्री आवास के बाहर परिवार समेत आत्मदाह कर लेंगीं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: