Entertainment

खलनायक ससुर का किरदार निभाने वाले अनुपम श्याम की हालत गंभीर, आर्थिक तंगी होने पर भाई ने की, मदद की मांग 

‛बैंडिट क्वीन, स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी अनेकों फिल्मों के साथ स्टार प्लस के प्रसिद्ध शो ‛मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ में बेहतरीन सज्जन सिंह का किरदार निभाने वाले अनुपम श्याम की हालत गंभीर होने पर उन्हें गोरेगांव के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती किया गया है, कहा जा रहा है की अनुपम श्याम की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।उनके छोटे भाई अनुराग का कहना है कि “अभी पैसे की दिक्कत है,इसलिए हम अभी लोगों से बात कर रहे हैं। हमने बीइंग ह्यूमन वेबसाइट को लिखा है”

 

वेटरन एक्टर अनुपम श्याम को किडनी से सम्बंधित बीमारी थी। आर्थिक तंगी होने के कारण उन्होंने डायलिसिस का इलाज नहीं करवाया। उसकी जगह  उन्होंने आयुर्वेदिक दवाएं लेनी शुरू कर दी, ये दवाएं उनके खास सूट नहीं हुई, कुछ समय बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया। वहीं छोटे भाई ने व्हाट्सएप के जरिए अमीर ख़ान और सोनू सूद को भी इस बारे में जानकारी दी है।

https://youtu.be/sC3GmP1sY7c

साल 2009 में  मन की आवाज़ प्रतिज्ञा सीरियल में सज्जन सिंह के किरदार में नजर आए अनुपम श्याम की स्थिति देख बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: