PoliticsTrending

मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्तीफा, अब इन नामों पर चर्चा

खरगे ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनाए गए एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के

खरगे का यह पद हिंदी भाषी क्षेत्र के किसी नेता के पास जा सकता है

दिग्विजय सिंह ,प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक भी इस पद के दावेदार

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गहमागहमी का दौर जारी है इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर चुके मलिकार्जुन खरगे मैं राज सभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। खरगे ने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है बताया जा रहा है कि खरगे ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनाए गए एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के तहत अपना इस्तीफा सौंपा।

खरगे के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष पद की रेस में पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह का नाम उभरकर सामने आने लगा है। बता दें कि कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष सोनिया गांधी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर एक नए नेता की नियुक्ति करेंगे और अपने इस फैसले से राज्यसभा के सभापति को अवगत कराएंगी।

UP : योगी सरकार ने गठित की’फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट’, सीएम योगी बोले- अब बदलाव और सुधार की जरूरत

सूत्रों की माने तो पार्टी फिलहाल इस फैसले की सोच समझ कर लेगी अभी उससे कोई जल्दी नहीं है क्योंकि अभी अध्यक्ष पद के चुनाव पर उसका पूरा फोकस रहेगा। वही राजनीतिक खेमे में चर्चा है कि खरगे का यह पद हिंदी भाषी क्षेत्र के किसी नेता के पास जा सकता है सूत्रों का कहना है कि दिग्विजय सिंह प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक भी इस पद के दावेदार हो सकते हैं। हालांकि इस पर अभी कुछ कहना भी जल्दबाजी होगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: