ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर टकराने से बड़ा हादसा, चार की मौत

इंटरनेशनल डेस्क : ऑस्ट्रेलिया में दो हेलीकॉप्टरों के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि, तीन लोगों की हालत गंभीर है।
ब्रिस्बेन के दक्षिणी भाग पर स्थित समुद्र तट के ऊपर क्वींसलैंड के पुलिस निरीक्षक गैरी वॉरेल के मुताबिक, दोनों हेलीकॉप्टर उस समय आपस में टकरा गए जब वे गोल्ड कोस्ट के मेनबीच के ऊपर से गुजर रहे थे, अचानक संतुलन बिगड़ गया।
ये भी पढ़े :- GIS- 23: सफल हुई योगी सरकार, यूएई से साइन हुए इतने करोड़ रुपये के MOU
अधिकारियों का कहना है कि, क्योंकि ये घटना समुद्र तट पर घटना होने के कारण रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है। हालांकि, बचाव दल और डॉक्टर्स किसी तरह वहां पहुंच गए हैं। देश के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में एक गोल्ड कोस्ट पर छुट्टियों के दौरान काफी भीड़ रहती है।
Helicopter crash outside #SeaWorld on the #GoldCoast. Possibly two helicopters collided.
It’s bad. 😰 pic.twitter.com/K3YYyxXWum
— Jet Ski Bandit (@fulovitboss) January 2, 2023