IndiaIndia - World

Mahatma Gandhi Death Anniversary : बापू की 75वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली :  आज देश राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 75वीं पुण्यतिथि मना रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी समेत देश के दिग्गज नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दे की,  30 जनवरी साल 1948 यहीं वो दिन था, जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी। नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को तीन गोलियां मारकर हत्या की थी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रुप में भी मनाया जाता है।

पीएम मोदी ने किया याद 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जो हमारे देश की सेवा में शहीद हुए हैं। उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।

ये भी पढ़े :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

गृहमंत्री ने दी बापू को श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बापू को याद किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आजादी के अमृतकाल में पूज्य बापू के स्वच्छता, स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उन पर चलाना ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: