Sports

IND vs BAN Test : बांग्लादेश की पहली पारी 227 पर सिमटी, अश्विन-उमेश को 4- 4 सफलता

मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 227 रन पर सिमट

स्पोर्ट्स डेस्क: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका के मीरपुर खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने 2 मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बता दें कि यह मुकाबला मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। पहले मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब पाने वाली चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव की जगह पेसर जयदेव उनादकट को शामिल किया है वहीं मेजबान टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए।

BREAKING: राजस्थान में बीजेपी ने कोरोना के खतरे को देखते हुए रद्द की ”जन आक्रोश यात्रा”

बता दें कि मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 227 रन पर सिमट गई है। टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के मुन्नी लाल के सबसे ज्यादा 84 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं वहीं मुशफिकुर रहीम ने 26 और नजमुल हुसैन ने 26 रन की पारी खेली। बांग्लादेश को सस्ते में समेटने में सबसे अहम योगदान उमेश यादव और आर अश्विन करा जिन्होंने निरंतर अंतराल में बांग्लादेश के विकेट झटके और उनको 227 रन पर समेट दिया। उमेश यादव और आर अश्विन ने चर्चा सफलता हासिल की।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: