Independence day 2020: Jio लाया है अपने ग्रहकों के लिए बेहतरीन ऑफर, जानें पूरी डिटेल

रिलायंस जियो ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत JioFi 4G हॉटस्पॉट खरीदने पर 5 महीने तक फ्री डाटा और जियो टू जियो ( Jio-to -Jio) कॉल की पेशकश कर रहा है। JioFi की कीमत 1,999 रुपए है। कस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप JioFi 4G को घर ला सकते हैं। जानें इस ऑफर को डिटेल्स
रिलायंस जियो ने JioFi 4G हॉटस्पॉट पर मिलने वाले ऑफर की जानकारी वेबसाइट और MY Jio App पर मिल जाएगी। JioFi की खरीद पर 5 महीने तक का डाटा और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। JioFi 4G हॉटस्पॉट को EMI से भी खरीदा जा सकता हैं।
सबसे सस्ता प्लान ₹199
Jio का सबसे सस्ता प्लान 199 का है। 1.5GB डाटा 28 दिनों की वैधता के साथ, वहीं 99 रुपये एक्स्ट्रा देते पर Jio प्राइम मेंबरशिप एक्टिव हो जाती हैं। साथ ही Jio to Jio नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी है। इसके साथ बाकी नेटवर्क पर 1000 मिनट और 100 एसएमएस भी मिलते हैं।