IndiaTrending

भारत दौरे पर आएंगे इस्राइली पीएम, अहम् मुद्दे पर हो सकता है फैसला…

भारत के दौरे पर आ सकते हैं। भारत में इस्राइल के राजदूत नेओर गिलन ने ये जानकारी दी।

नई दिल्ली: इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतान्याहू जल्द ही भारत के दौरे पर आ सकते हैं। भारत में इस्राइल के राजदूत नेओर गिलन ने ये जानकारी दी।

इस्राइल के पीएम ने कहा कि, जल्द ही इस्राइल के विदेश मंत्री भारत दौरे पर आएंगे। हम पीएम बेंजामिन नेतान्याहू के भारत दौरे की तारीखें तय करने की दिशा में काम कर रहे हैं। नेओर गिलन ने कहा कि, भारत क्षेत्रीय ताकत से वैश्विक ताकत बन गया है। भारत इस्राइल के कूटनीतिक संबंधों को 30 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में हमने हरियाणा में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू किया है।

UP Budget : बजट देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में अहम भूमिका निभाएगा- सीएम योगी

गौरतलब है कि, भारत और इस्राइल के बीच कूटनीतिक संबंधों के 30 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीते दिनों हरियाणा के भिवानी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया गया था। इस सेंटर को भारत इस्राइल कृषि प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया गया है और इसमें अर्द्ध शुष्क फसलों पर रिसर्च की जाएगी।

इस्राइली राजदूत ने कहा कि, भारत और इस्राइल के बीच मुक्त व्यापार समझौता दोनों देशों की प्राथमिकता है। बता दें कि मुक्त व्यापार समझौते के तहत समझौता करने वाले देश व्यापार और निवेश की रुकावटों को दूर करते हैं। साथ ही ऐसी नीतियां बनाते हैं, जिससे सरकार आयात या निर्यात पर कोई टैरिफ नहीं लगाती हैं। जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलता है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: