TrendingUttar Pradesh
मस्जिदों के इमाम से इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ने UCC पर की ये बड़ी अपील
लखनऊ: यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ने मस्जिदों के इमामों को लेकर एक पत्र लिखा है। इस पत्र में लिखा है कि जुमे की नमाज़ से पहले नमाजियों को यूसीसी के बारे में बतायें। मौलाना खालिद रशिद ने पत्र में लिखा है कि आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर सभी मुस्लिमों को अमल करना है।
पत्र में लिखा है कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यूसीसी विरुद्ध अपनी राय ईमेल या फिर डाक के माध्यम से कमीशन ऑफ़ इंडिया को भेजें। फरंगी महली ने पत्र में लिखा है कि यूसीसी लागू होने से इस्लामिक शरियत के कई अहकाम पर असर पड़ेगा। ये कानून मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यक के धार्मिक अधिकारों पर नेगेटिव असर डालेगा। यूसीसी मुसलमानों को किसी भी सूरत में कबूल नहीं है।