India - WorldIndinomicsTrendingUttar Pradesh

IIA की बड़ी पहल, दुनिया के 21 देशों तक पहुंचेंगे भारत के MSME के उत्‍पाद

25 मार्च को ‘अंतरराष्‍ट्रीय MSME बिजनेस कॉन्‍क्‍लेव’ का आयोजन, 21 देशों के डेलीगेट्स लेंगे हिस्‍सा

लखनऊ: इंडियन इंडस्‍ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) शनिवार (25 मार्च) को राजधानी के गोल्‍फ सिटी स्थित होटल द सेंट्रम में 21 देशों के राजदूतों व राजनयिकों के साथ ‘अंतरराष्‍ट्रीय एमएसएमई बिजनेस कॉन्क्लेव 2023’ का आयोजन करेगी। यह पहली बार होगा जब देश में किसी औद्योगिक संगठन द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के उत्थान के लिए 21 देशों के राजदूतों, राजनयिकों को एक छत के नीचे एक मंच पर लाया जा रहा है। इस कॉन्‍क्‍लेव का उद्घाटन करने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को आमंत्रित किया गया है।

MSME के उत्‍कृष्‍ट उत्‍पादों की लगेगी प्रदर्शनी

इस अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई बिजनेस कॉन्क्लेव को आयोजित करने के मुख्य उद्देश्य देश के एमएसएमई के उत्पादों के लिए निर्यात की संभावनाएं तलाशना तकनीकी के आदान-प्रदान को बढ़ाना, द्वीपक्षीय निवेश को बढ़ाना और बिजनेस डेलीगेशन का आदान-प्रदान करना है। कॉन्क्लेव में देश एवं विदेश के 250 डेलीगेट भाग ले रहे हैं। साथ ही इसमें एमएसएमई के कुछ उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। सभी देशों के राजनयिक कॉन्क्लेव में संबंधित देशों में आयात-निर्यात, निवेश और तकनीकी ट्रांसफर की संभावनाओं पर प्रस्तुतिकरण करेंगे। इसके बाद कॉन्क्लेव में भाग ले रहे डेलीगेट के साथ पैनल डिस्कशन और प्रश्नोत्तर का कार्यक्रम होगा। डिस्कशन का यह सिलसिला कॉन्क्लेव के बाद नेटवर्किंग डिनर पर भी जारी रहेगा।

इंडियन इंडस्‍ट्रीज एसोसिएशन इस कॉन्क्लेव के दौरान एवं बाद में सभी प्रतिभागी देशों के साथ उद्यमियों के डेलीगेशन के एक-दूसरे देश में आदान-प्रदान की संभावनाओं की भी खोज करेगा। ऐसे में इस कॉन्क्लेव में भाग लेना एमएसएमई उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर है। एमएसएमई का देश की अर्थव्यवस्था एवं निर्यात में बहुत बड़ा योगदान है, इसलिए यह अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई कॉन्क्लेव केंद्र एवं राज्‍य सरकार के पांच ट्रिलियन एवं एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मील का पत्थर साबित होगी। देश के उद्यमियों के लिए इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से दुनिया में नई-नई निर्यात, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, निवेश की संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है।

कॉन्‍क्‍लेव में भाग लेंगे ये देश    

इस अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई कॉन्क्लेव 2023 में 11 देशों के दिल्ली में तैनात राजदूत, हाईकमिश्रर और अन्य 10 देशों के वरिष्ठ राजनयिक, अधिकारियों के आने की पुष्टि अभी तक हो चुकी है। जिन 21 देशों के भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है, उनमें वियतनाम, मंगोलिया, जिंबाब्वे, त्रिनीडाड एवं टोबागो, गोविया, केनिया, सोमालिया, मालदीव, गुईनिया, लेसोतो, क्रिगिस्तान, इथोपिया, घाना, जिबूती, मलावी, फिजी, नेपाल, सूडान, ओस्ट्रिया, डीआर कांगो एवं नाईजीरिया शामिल हैं। इसके अलावा तीन और देशों के दूतावासों जैसे- दक्षिणी कोरिया, स्पेन और कंबोडिया के भी कॉन्क्लेव में भाग लेने की संभावना है।

सीएम योगी और केंद्रीय राज्‍य मंत्री भी पहुंचेंगे  

इन सभी देशों के राजनयिक 24 और 25 मार्च सुबह तक होटल द सेंट्रम में पहुंच जाएंगे। कॉन्क्लेव की प्रदर्शनी का शुभारंभ 25 मार्च को सुबह 11 बजे से होगा, जिसे 21 देशों के राजनयिक, अधिकारी और पंजीकृत डेलीगेट देख सकेंगे। दोपहर 2 बजे कॉन्क्लेव के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को आमंत्रित किया गया है और केंद्रीय वित्‍त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इसके अलावा यूपी के कृषि उत्पादन आयुक्त एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह और यूपी एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद भी कॉन्क्लेव में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

IIA की बड़ी पहल, दुनिया के 21 देशों तक पहुंचेंगे भारत के MSME के उत्‍पाद

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: