Politics

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद विपक्ष ने साधा निशाना, राहुल गांधी बोले…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को 5:00 बजे देश को संबोधित किया जिसके दौरान उन्होंने राज्यों के ऊपर से काफी बोझ हल्का कर दिया उसके बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री के संबोधन को विपक्ष ने निशाना बनाना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर तंज कसे हैं उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री के मुंह से झूठ बाहर की बात सुनकर मन को बहुत पीड़ा होती है” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने यह बयान दिया है। वही कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट के जरिए सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर वैक्सीनेशन सभी के लिए मुफ्त है तो निजी अस्पताल पैसे क्यों ले रहे हैं ?

निजी अस्पतालों को वैक्सीन देना गलत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि 25% वैक्सीन निजी अस्पतालों को दी जाएगी इस पर सीपीआई (एम) ने निशाना साधा है उनके द्वारा ट्वीट करके कहा गया है कि राज्यों के दबाव और सुप्रीम कोर्ट की आलोचना के बाद प्रधानमंत्री मोदी गलत वैक्सीनेशन नीति को वापस लेने के लिए मजबूर हो गए हैं मुफ्त वैक्सीनेशन की मांग अतंत: स्वीकार की जानी थी लेकिन वैक्सीनेशन की किल्लत के बीच 25% वैक्सीन निजी अस्पतालों को देने का फैसला गलत है सीपीआईएम इसका विरोध करती है।

देर आए दुरुस्त आए : नवाब मलिक

 Prime Minister's address

वहीं दूसरी ओर एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने प्रधानमंत्री के vaccination को लेकर किए गए ऐलान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है नवाब मलिक ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए अब उम्मीद है कि राज्यों को उनकी डिमांड के मुताबिक वैक्सीन की सप्लाई मिल सकेगी उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद यह डैमेज कंट्रोल और छवि सुधारने का एक प्रयास है।

यह भी पढ़े : RSS के प्रमुख मोहन भागवत समेत कई नेताओं को ट्विटर ने किया अनवेरीफाइड

ओवैसी ने भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद जहां कई पार्टियों ने निशाना साधा वहीं एक नाम असदुद्दीन ओवैसी का भी है उन्होंने कहा एक और गैरजरूरी भाषण के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया यह जानकारियां प्रेस रिलीज के जरिए भी दी जा सकती थी वैक्सीनेशन की नीति में बदलाव सुप्रीम कोर्ट के आदेश का नतीजा लगता है,फिर भी वैक्सीन नीति को लेकर राज्यों पर आरोप लगाया गया है जबकि वैक्सीनेशन को लेकर मोदी सरकार फेल हुई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: