Trendingकारोबार

भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.20/$ के पार, रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरा

नेशनल डेस्क :  रुपए की गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले पहली बार 82 के लेवल को पार कर गया। रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 82.20/$ के लेवल पर खुला। सेशनमें रुपया 81.88 के लेवल पर था।  डॉलर के मुकाबले रुपये पहली बार 23 सितंबर 2022 को 81 का लेवल और 20 जुलाई 2022 को 80 का लेवल पार किया था।  डॉलर इंडेक्‍स में मजबूती के चलते अन्‍य दूसरी करेंसीज पर दबाव दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़े :- Home Minister visits Sikkim : अमित शाह आज करेंगे डेयरी सहकारी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

रुपए की गिरावट से बढ़ेगी महंगाई 

रुपए में आई गिरावट की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही महंगाई में भी इजाफ़ा होगा। दरअसल , रुपए में आई गिरावट की वजह से सरकार का इम्‍पोर्ट बिल बढ़ जाएगा। इम्पोर्ट के एवज में ज्यादा डॉलर चुकाने पड़ेगे। जिसका असर करंट अकाउंट डेफिसिट (CAD) पर भी देखने को मिलेगा।  इम्‍पोर्ट महंगा होने से कीमतों के दाम बढ़ जाएंगे. खासकर, खाने के तेल की महंगाई बढ़ सकती है। इसका असर आने वाले समय में घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ सकता है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: