अगर आपका बैंक खाता SBI ( State Bank Of India) में है, तो इस खबर पर जरूर ध्यान दें
देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के खुलने और बंद होने के समय में कुछ जरूरी बदलाव किए है.
#Covid-19 के चलते सभी बैंको ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा है. न केवल बैंक कर्मियों को सैनिटाइज़ किया है बल्कि बैंक में जो लोग ट्रांजेक्शन करने आते हैं उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा है. बैंकों ने लगातार Corona Virus से लड़ने के लिए सरकार के साथ मिलकर बचाव का काम किये है. लेकिन आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ब्रांच के खोलने के टाइम में कुछ बदलाव किए हैं.
बैंक के एमडी पीके गुप्ता ने कहा है कि सभी राज्यों की शाखाओं के खोलने और बंद करने के समय में कुछ जरुरी बदलाव किए गए हैं. किसी ब्रांच का समय सुबह 7 से 10 किया है, किसी का सुबह 8 से 11 तो किसी का 10 से 2 किया है.
साथ ही ब्रांचों में आने की बजाए लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.
फिलहाल अभी- सभी ब्रांचे सुबह 11 बजे तक खुल रहीं हैं.
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए आप सुबह 9 से शाम 4 बजे तक टोल फ्री नंबर 1800111103 पर भी कॉल कर सकते हैं
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस क्या है ?
SBI ने अब से सभी बुजुर्गो को घर बैठे बैंकिंग सेवाएं देने का प्रावधान किया है. बैंक ने कुछ नई स्कीम चालू की हैं जिसमें डोरस्टेप बैंकिंग भी है. इस सुविधा में 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को अब बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. अब से वे डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा का प्रयोग कर अपने काम घर बैठे ही कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें कुछ फीस देनी होगी.