IND vs SL: भारत की नजर क्लीन स्वीप पर, ईशान-सूर्या को मिलेगा मौका
बैटिंग कोच विक्रम राठौर की माने तो बैटिंग ऑर्डर में बदलाव नहीं होगा जबकि टीम में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका मिल सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा। भारत सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर श्रीजी चुकी है वही आप टीम इंडिया की निगाहें श्रीलंका को सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होंगी। जबकि श्रीलंका अपना अंतिम मुकाबला जीतकर सम्मान बचाने की कोशिश करेगी। चुकी टीम इंडिया के पास अपने खिलाड़ियों को मौका देने का विकल्प है वही बैटिंग कोच विक्रम राठौर की माने तो बैटिंग ऑर्डर में बदलाव नहीं होगा जबकि टीम में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम मैनेजमेंट में बल्लेबाजी भले ही बदलाव के मूड में नहीं दिख रहा है लेकिन इसमें ठीक बाद न्यूजीलैंड से होने वाले तीन वनडे मैच के लिए भारतीय गेंदबाजों में बदलाव संभव है। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को उसके ही घर में हराने के बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ भारत आ रही हैं ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अपने स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजों को सीरीज के लिए तरोताजा करना चाहेंगे।
यूपी: मौसम विभाग का अलर्ट, 36 जिलों में कल से पड़ेगा घना कोहरा
क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे से पहले टीम इंडिया में वाशिंगटन सुंदर को आजमाया जा सकता है। कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर कुछ जगह मिल सकती है।