Sports

IND vs SA: सीरीज जीतने उतरेंगी दोनों टीमें, बारिश होने के आसार कम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला होना अभी बाकी है। तीसरा और आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर 
हांलाकि भारत ने सेंचुरियन में पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जोहानिसबर्ग टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली। एक तरफ जहां टीम इंडिया इस मैच को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी वहीं साउथ अफ्रीका अपनी जमीं पर अपनी नाक की हिफाजत करेगी।
बीते दो मैचों में बारिश बनी थी विलेन
हालांकि इस मैच पर पिछले दो मुकाबलों की तरह बारिश का खतरा कम है। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर.कॉम के मुताबिक, केपटाउन में टेस्ट के पहले दिन आसमान पर बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही बारिश की भी संभावना है। अदांजे के मुताबिक, लंच से पहले का खेल बारिश के कारण बर्बाद हो सकता है। हालांकि इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा।
केपटाउन में नहीं बनता बड़ा स्कोर 
केपटाउन के इतिहास रहा है कि, यहां 58 टेस्ट मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 328, दूसरी पारी का 296, तीसरी पारी का 235 और चौथी पारी का 161 रन रहा है। यहां विकेट से हमेशा गेंदबाजों को मदद मिली है। तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान करने में सफल रहे हैं। बताते चलें कि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों में यहां पर तेज गेंदबाजों ने 124 और स्पिनर्स ने 34 विकेट लिए हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: