SportsTrending

IND vs NZ: टीम इंडिया का जलवा बरक़रार, न्यूजीलैंड को सीरीज में दी 2- 0 से मात

कीवी टीम के आठ बल्लेबाज दहाई 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: टीम इंडिया के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही उसने अपने घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया बीते चार साल से वनडे सीरीज में अपने घर में नहीं हारी है और वनडे में यह भारत की लगातार छठी जीत है।

टीम इंडिया ने रायपुर के शहीर वीर नरायण सिंह स्टेडियम पर टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रन ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे अधिक 36 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 27 और पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन बनाए। कीवी टीम के आठ बल्लेबाज दहाई 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

UP: RLD अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी को गन्ना मूल्य घोषित करने के लिए लिखा पत्र, कहा- आधा सत्र बीत चुका है

भारत ने 20 ओवर में हासिल कर लिया लक्ष्‍य

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले। कप्तान रोहित शर्मा (51 रन) अपना 48वां वनडे अर्धशतक बनाकर आउट हुए। रोहित ने शुभमन गिल के साथ 86 गेंद पर 72 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। बीती पांच पारियों में दोनों ने चौथी बार 50+ की साझेदारी की। वहीं, न्‍यूजीलैंड की ओर से मिचेल सेंटनर और हैनरी शिप्ले को एक-एक विकेट मिले।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: