IndiaIndia - WorldIndia Rise SpecialTrending

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू, आइए जानते है कैसे की जाती है वोटों की गिनती ?

देशवासियों के मन में अपने 16 वें राष्ट्रपति को लेकर हलचल मची हुई है. चुनाव में राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा में कांटे की टक्कर मची हुई है. यह संशय शाम को साफ़ हो जाएगा आखिर कौन बनता देश का राष्ट्रपति. आपको बता दे की राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को देश भर की सभी विधानसभाओं में मतदान किया गया था. इसके साथ ही आज सुबह 11 बजे दिल्ली के संसद भवन में मतगणना शुरू होगी. इसके साथ ही सभी राज्यों की विधानसभा से वोटों भरे बक्से संसद भवन पहुंच चुके हैं. राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती के समय इलेक्टोरल कॉलेज का काफी महत्व होता है. आपके मन में सवाल खड़े हो रहे होंगे की आखिरकार ये क्या है, कैसे वोटो की गिनती होती है, या फिर किसी सांसद या विधायक के वोट की वैल्यू कैसे तय होती है? इन सभी सवालों का जवाब आपकों आज हम इस खबर में देने वाले है….

जानिये क्या है इलेक्टोरल कॉलेज? 

राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा के सदस्य सहित सभी राज्यों के विधायक मतदान करते हैं. हालांकि सभी के वोट की वैल्यू अलग-अलग होती है. जानकारी के अनुसार एक सांसद के वोट की वैल्यू 700 होती है. वहीं एक विधायक की वोट की कीमत उस राज्य की आबादी और उनकी सीट कितनी है, इसपर निर्भर करती है. इसी वोटो को कुल जोड़ लिया जाए, तो इसे इलेक्टोरल कॉलेज कहते हैं. ऐसे में अगर द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा दोनों उम्मीदवार इस इलेक्टोरल कॉलेज के 51 फीसदी वोट हासिल कर लेते हैं, तो वह विजेता घोषित हो जाएंगे.

ये भी पढ़े :- राष्ट्रपति चुनाव मतगणना आज, जानें कौन मारेगा बाजी…

जानिए राष्ट्रपति चुनाव में कैसे होती है गिनती ?

  • सबसे पहले, रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से वोटों को क्रमबद्ध और चेक किया जाएगा.
  • सांसद मतपत्रों पर हरे रंग के पेन से उम्मीदवारों के लिए वरीयता क्रम लिखते है, जबकि विधायकों गुलाबी रंग का इस्तेमाल करते है.
  • इसमें दो ट्रे होंगी- एक द्रौपदी मुर्मू के लिए और दूसरी यशवंत सिन्हा के लिए.
  • पहले विधायकों और फिर सांसदों के मतपत्रों का निराकरण किया जाएगा.
  • जिन कागजों में सबसे पहले सुश्री मुर्मू का नाम लिखा होता है, उन्हें उनकी ट्रे में रखा जाएगा, और यशवंत सिन्हा के नाम को उनकी ट्रे में रखा जाएगा.
  • प्रत्येक सांसद के वोट का मूल्य 700 निर्धारित होता है, जबकि एक विधायक के वोट का मूल्य उनके राज्य की जनसंख्या पर निर्भर करता है.
  • छंटाई पूरी होने के बाद मतों की गिनती शुरू होगी.
  • संसद भवन के कमरा नंबर 73 के बाहर मीडिया स्टैंड बनाया गया है. मतगणना शुरू होने के बाद वहां रुझानों से अवगत कराया जाएगा.
  • राष्ट्रपति चुनाव का विजेता वह उम्मीदवार नहीं होता, जिसे सबसे अधिक वोट मिलते हैं, बल्कि वह होता है, जिसे एक निश्चित कोटे से अधिक वोट मिलते हैं. प्रत्येक उम्मीदवार के लिए डाले गए वोटों को जोड़कर, दो से विभाजित करके और उसमें ‘1’ जोड़कर कोटा निर्धारित किया जाता है. इस मूल्य से अधिक वोट पाने वाला उम्मीदवार विजेता होता है.
  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज शाम तक परिणाम घोषित होने की संभावना है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: