Politics

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर लगाया आरोप, पूछा जिम्मेदार कौन? क्या है मामला?

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब काबू होती देखी जा रही है ऐसे में अब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को भी पेश किया जा रहा है आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान राज्य सरकारों से बोझ खुद पर ले लिया था जिसके बाद प्रदेशों में वैक्सीन पहुंचाने का काम तेज कर दिया क्या हालांकि विपक्षी नेता कोरोना वायरस संक्रमण के संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं वह उन पर आरोप भी लगा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देशवासियों से पहले राजनीति और प्रचार करने का आरोप लगाया है।

Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए सरकार के खिलाफ बहुत कुछ लिखा दर्शन प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कठोर आलोचना करते हुए आखिर जिम्मेदार कौन है? नाम का अभियान चलाया उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की शासन में अस्मिता प्रदर्शित हुई है।

Facebook, Instagram और Twitter पर दिया बयान

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर कई पोस्ट लिखें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बस पीछे हट गए और सबसे बुरे समय का इंतजार करने लगे भारत के प्रधानमंत्री ने हारे हुए शख्स की तरह व्यवहार किया है उन्होंने देश को नीचा दिखाया है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया और लोगों से संकट से निपटने के लिए सरकार से सवाल करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘भारतीय पीएम के लिए पहले नहीं आते बल्कि राजनीति आती है।’

ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने यह भी लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छवि बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जब प्रधानमंत्री दूसरे देशों को टीके निर्यात करने का फैसला कर रहे थे और अपने देशवासियों के बारे में सोचने की जहमत नहीं उठाई प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने बयान में यह भी कहा कि वैक्सीन पंजीकरण मंच जटिल और टीकाकरण की प्रक्रिया को धीमा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़े : CLUB HOUSE CHAT : धारा 370 पर दिग्विजय सिंह का बयान, पात्रा बोले यह उसी टूल किट का हिस्सा है

2 पन्नों का लिखा बयान

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2 पन्नों का एक बयान जारी करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी से निपटने के लिए अपनी ही सरकार द्वारा स्थापित अधिकार प्राप्त समूह की सिफारिशों को नहीं सुनो ना सही समझा और स्वास्थ्य पर संसदीय समिति की सिफारिश को भी अनदेखा कर दिया । प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाते हुए कहां की महामारी की शुरुआत से ही मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जिम्मेदारी लेने से परहेज किया है और सच्चाई को छुपाया गया है। परिणामस्वरूप, जब दूसरी लहर ने हमपर दवाब दिया, तो सरकार निष्क्रियता की स्थिति में आ गई। इस निष्क्रियता ने वायरस को कहीं अधिक तेजी से फैलने और अनकही पीड़ा का कारण बनने में सक्षम बनाया।

सरकार से सवाल करने की अपनी श्रृंखला ‘जिम्मेदार कौन’ के तहत प्रियंका ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “भारत के प्रधानमंत्री ने कायरों सा बर्ताव किया. उन्होंने 139 करोड़ लोगों को मंझधार में छोड़ देश का भरोसा तोड़ दिया. हिन्दुस्तानियों की जिंदगी से ज्यादा उनके लिए राजनीति मायने रखती है. सच्चाई से ज्यादा उनका सरोकार प्रोपागैंडा है. अब वक्त आ गया है कि हम पूछें.”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: