Career

कैसे करें digital marketing कोर्स, यहां जानें पूरी जानकारी 

आज digital marketing की demand की वजह से बहुत सारे students/ employee इसे सीखना चाहते हैं, लेकिन किसी institute में यह course करने की fees करीब 50 हजार से ज्यादा है.

यदि आप digital marketing को सीखने के इच्छुक हैं और आपके पास इतने पैसे नहीं है तो internet पर बहुत सारे ऐसे free course मौजूद हैं जहां से आप digital marketing कि कुछ fundamental चीजें सीख सकते हैं. जो आपको आगे career peruse करने में मदद करेगी.

Digital marketing course करने के लिए आपको चार reputed और trusted websites (Google, Udemy, Semrush) के बारे में बताने वाला हूं, जहां से आप free में यह course कर सकते हैं और साथ ही course complete होने पर certification भी मिलेगा.

Digital Marketing with person using a laptop on a white table

इन course को आप Hindi और English दोनों language में कर सकते हैं. लेकिन एक digital marketing professional होने के लिए आपको English आना जरूरी है.

लेकिन websites में मौजूद courses के बारे में जानने से पहले आपको थोड़ा संक्षेप में digital marketing के बारे में बता देना चाहता हूं.

Digital Marketing क्या है

Internet, अन्य digital media और technology का उपयोग करके किसी भी products या services की प्रचार और प्रसार करने की प्रक्रिया को Digital marketing कहते हैं. किसी भी electronic device के माध्यम से की गई marketing को digital marketing कहा जाता है.

यह digital channels के माध्यम से दिया जाने वाला विज्ञापन है जिसमें social media, mobile application, email, web application, search engine और website जैसे channels शामिल हैं. Digital marketing को पहले Internet marketing या online marketing भी कहा जाता था.

डिजिटल मार्केटिंग आप अब ऑनलाइन अपने घर से सिख सकते है. अगर आप भी जानना चाहते है डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे वो भी बिल्कुल फ्री में तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ना. इसमें हम आपको बहुत ही बढ़िया डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में बताने वाले है.

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप डिजिटल मार्केटिंग में Expert बन जाएँगे. पर उसके लिए आपको इस Article को बहुत ध्यान से पढ़ना है. चलिए जानते है.

जाहिर सी बात है नहीं. क्यूंकि जब बात गूगल की आती है तो हमारे सारे doubts दूर हो जाते है और हम सब यही मानते है की Google is The Best. जब हमें किसी भी चीज का पता लगाना होता है तो हम सीधे Google Open कर लेते है.

गूगल से आप फ्री में अपने घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हो. इसके लिए आपको इन दो Websites पर जाना है.

  1. Google Digital Unlocked
  2. Google Skill Shop

यह दोनों ही Google की websites है जहा से आप घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते है और एक अच्छा डिजिटल मर्केटर बन सकते है.

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे?

यह दोनों ही वेबसाइटे गूगल की है आपको यहा से digital marketing course सिखने के लिए किसी भी तरह की फ्रीस नहीं देनी है. जब अप यहा से course को complete कर लेते है तो आपको Google की तरफ से Certificate भी मिलता है. Google का Certificate किसी भी Institute के certificate से बहुत ज्यादा वजन रखता है.

Google Digital Unlocked से आप डिजिटल मार्केटिंग के Fundamentals सिख सकते है वो भी Text और Video दोनों Formats में. यहा से आप डिजिटल मार्केटिंग की बारीकियों को बहुत अच्छे तरीके से समझ सकते है.

जब आप गूगल Digital Unlocked पर जाओगे तो आपको अपने Google Account से Sign Up कर लेना है. Sign Up करने के बाद आपके सामने Course की detail आ जाएगी. जिसमे 26 Modules होंगे जिनकी अवधि 40 hours होगी. Course पूरी तरह से फ्री है और Beginners के लिए है. Course को शुरू करने क लिए आपको Start वाले Option पर Click करना है.

Google Skill Shop से आप Google के Tools यानि की Google Ads, Google Analytics, Google My Business, Google Ad Manager, Google AdMob, और Google Makrteing Platform में Expert बन सकते है.

इन दोनों ही Websites से आप Digital Marketing के पुरे Area को Cover कर सकते हो और बहुत कम समय में Digital Marketing Expert बन सकते हो.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : रायपुर सेंट्रल जेल में महिला बंदियों का किया जा रहा है नियमित टीकाकरण 

आप जान गये होंगे की डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे अब हम आपको बता देते है की डिजिटल मार्केटिंग कोर्स वैसे तो 3 से 6 महीने का होता है. आपको बहुत कम institute ऐसे मिलेंगे जो 3 महीने का कोर्स कराते हो ज्यादातर institute 6 महीने का ही course कराते है.

अगर आप Google से digital marketing का course करते है तो इसमें आपके लिए कोई time limit या duration नहीं है. आप जब चाहे तब इसे पूरा कर सकते है. आप चाहे तो इसे 3 दिन में भी complete करके certificate ले सकते है.

यह पूरी तरह से आपके ऊपर depend करता है. या फिर आप चाहे तो इसे 1 या 2 महीने में भी पूरा कर सकते है. यह course एक दम flexible है इसे आप अपने दुसरे किसी काम के साथ भी कर सकते है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है की यह Google का है और इसका कोई निर्धारित time नहीं है.

डिजिटल मार्केटिंग में करियर

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा field है जिसकी जरुरत हर श्रेत्र में है. इसके बिना किसी भी product और service को online बेचा नहीं जा सकता है. इस field में career बनाने की बहुत सारी संभावनाए है. असल में देखा जाए तो यह एक मजेदार field भी है.

हर filed को आज एक digital marketer की जरुरत है. इसके बिना कोई भी कंपनी online grow नहीं कर सकती. इसकी एक और अच्छी बात यह है की यह affordable भी है. जिसे एक छोटा व्यापारी भी afford कर सकता है.

अगर आप मार्केटिंग करने में interest रखते है तो यह field आपके लिए ही है. इसमें आपको काफी मजा भी आएगा और यह आपको एक अच्छा experience भी देगी. जिससे आपको अपने करियर को boost करने में बहुत सहायता मिलेगी.

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है की आप जान गए होंगे डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे यह जो तरीका हमने आपको बताया है आपको पहले शायद ही किसी ने बताया होगा. इस तरीके से हमारा मतलब है की अगर आप Google से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करते है तो आप बहुत कम समय में एक अच्छा Digital Marketer बन सकते है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: