India Rise Special

RSS को समझने के लिए दिमाग नहीं, दिल चाहिए- दत्तात्रेय होसबले

संध की भूमिका रही है।राइट विंग ही नहीं लेफ्ट विंग भी नहीं, संघ सिर्फ राष्ट्रहित का काम करने वाला है।

राजस्थान: राष्ट्रीय सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले  ने कहा की संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं दिल भी चाहिए | केवल दिमाग से काम नहीं चलेगा क्योंकि दिलो-दिमाग बनाना ही rss का कार्य है। फोन आने का किया हिंदी रास्ते चलती इससे बनाने वाले भी हिंदू विभिन्न इलेक्शन की पुस्तकों की सच्चा करते हुए हमें खान की भारत को प्रति भूमध्य वाली हिंदू जो स्वयं को हिंदू माने वो हिंदू है।

उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र की स्थापना में संध की भूमिका रही है।राइट विंग ही नहीं लेफ्ट विंग भी नहीं, संघ सिर्फ राष्ट्रहित का काम करने वाला है।

बिहार: टला बड़ा रेल हादसा, सत्याग्रह एक्सप्रेस की 18 बोगियां बिना इंजन पटरी पर दौड़ी

दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है संघ

होसबोले ने कहा,संघ के प्रत्येक स्वयंसेवक के जीवन में परिवर्तन हुआ है। गुरू गोलवरकर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 33 वर्ष गुरूजी ने कार्य किया। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों के परिश्रम से संघ दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। संघ से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के संगठन प्रथम स्थान पर है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: