DelhiTrending

डॉ. एम श्रीनिवास चुने गए दिल्ली एम्स के नए निदेशक, जानिए उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें …

दिल्‍ली : कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल हैदराबाद के डीन डॉ. एम श्रीनिवास को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली का डायरेक्टर बनाया गया है। वे वर्तमान डायरेक्टर रणदीप गुलरिया की जगह लेंगे।

28 मार्च, 2017 को डॉ. रणदीप गुलेरिया ने को एम्‍स दिल्ली के डायरेक्टर का पद संभाला था। दो बार उन्‍हें इस पद पर एक्सटेंशन मिल चुका है, जो शुक्रवार को समाप्त हो चुका है। बता दें कि डॉ. एम श्रीनिवास(Dr. M. Srinivas) दिल्ली एम्‍स के ही पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग ( Department of Pediatric Surgery ) में भी काम कर चुके हैं। उन्हें प्रतिनियुक्ति पर हैदराबाद भेजा गया था।

जानिए कौन हैं डॉ. एम. श्रीनिवास

ईएसआइ अस्पताल के डीन डॉ. एम श्रीनिवास एम्स के नए निदेशक बनाए गए हैं। शुक्रवार दोपहर बाद इनके नाम का ऐलान हो गया। बता दें कि डॉ. एम श्रीनिवास दिल्ली एम्स के ही पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में कार्यरत थे, जो अभी प्रतिनियुक्ति पर ईएसआइ अस्पताल हैदराबाद में नियुक्त हैं।

पीडियाट्रिक विभाग के प्रोफेसर हैं एम. श्रीनिवास

बता दें कि डॉ. एम श्रीनिवास एम्स के ही पीडियाट्रिक विभाग के प्रोफेसर हैं। फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर ईएसआइ अस्पताल हैदराबाद में डीन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्हें देश के विशेषज्ञ डॉक्टरों में शुमार किया जाता है। यहां पर बता दें कि डॉ. रणदीप गुलेरिया ने 28 मार्च 2017 को एम्स दिल्ली के डायरेक्टर का पद संभाला था। उन्हें दो बार इस पद पर एक्सटेंशन मिल चुका है, जो शुक्रवार को समाप्त हो रहा है।

-तंत्रिका विज्ञान केंद्र प्रमुख एम वी पी पद्म श्रीवास्तव

– एंडोक्रिनोलॉजी विभागाध्यक्ष निखिल टंडन

– सर्जरी विभागाध्यक्ष सुनील चंबर

– कार्डियोथोरेसिस एवं वस्कुलर सर्जरी के प्रोफेसर एके बिशोई

– फोरेंसिक प्रमुख सुधीर गुप्ता

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: