India Rise Special

हार्दिक पांड्या ने शेयर की खूबसूरत फैमिली फोटो

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और मॉडल अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक आजकल खूब
सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दोनों ने 31 दिसंबर 2019 को रिलेशन पब्लिक किया था और 1 जनवरी 2020
को हार्दिक ने गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक के साथ इंगेजमेंट की थी। दोनों का समंदर के बीच एक प्रोपोज
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

https://www.instagram.com/p/B6xrw7WlubB/?igshid=1x7uje6o59co2

लेकिन आजकल दोनों खूब सुर्खियों में हैं। क्योंकि हार्दिक की मंगेतर नताशा अब मां बनने वाली हैं। नताशा
बेबी बंप के साथ कई बार तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।

हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है। वहीं कैप्शन में सिर्फ एक शब्द फैमिली
लिखा है। पीला चश्मा पहने हार्दिक अपने पपी को किस करते नजर आ रहे हैं। वहीं नताशा ने इस फोटो को
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। नताशा हार्दिक की गोद में लेटी हैं। उन्होंने व्हाइट कलर का गाउन
पहना हुआ है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं हार्दिक ब्लैक टी शर्ट और लोअर में नजर आ रहे हैं।
यह एक तरह का मैटरनिटी शूट नजर आ रहा था। फैंस को ये तस्वीरें बेहद पसंद आईं। कमेंट में यूजर उन्हें
शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

बता दें, की नताशा मॉडल और एक्ट्रेस हैं, उन्होंने बॉलीवुड में प्रकाश झा द्वारा निर्देशित की गई फिल्म
सत्याग्रह से डेब्यू किया था। साल 2014 में नताशा बिग बॉस में भी नजर आईं थीं। नताशा को असली पहचान
‛डीजे वाले बाबू’ से मिली। बादशाह के इस गाने में खूब धूम मचाई थी। इसके बाद वो साल 2017 में आई ‛
फुकरे रिटर्न्स’ ‛महबूबा’ और आनंद एल राई के निर्देशक में बनी फिल्म ‛जीरो’ में भी नजर आईं थीं। सीजन
9 के नच के स्टेज पर भी नताशा ने अपने बोल्ड लुक और डांस से खूब आग लगाई थी। नताशा और हार्दिक
दोनोंअपने आने वाले बच्चे को लेकर बेहद खुश हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: