Uttar Pradesh

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबीयत में सुधार, 24 से 48 घंटों के अंदर हो सकते हैं शिफ्ट

कुशल डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है कल्याण सिंह का इलाज। अगले 24 से 48 घंटे के अंदर ICU से वार्ड में किया जा सकता है शिफ्ट। तबियत अब पहले से हुई ठीक।

लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम राजस्थान के पूर्व राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह तबीयत खराब होने के चलते पीजीआई में भर्ती है। पूर्व CM कल्याण सिंह की तबियत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है उन्हें अगले 24 से 48 घंटे के अंदर ICU से वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता हैं।

कल्याण सिंह को 4 जुलाई की शाम को नाजुक हालत में लोहिया संस्थान से SGPGI में शिफ्ट कराया गया था। उसके बाद से उन्हें लगातार एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम की निगरानी में ICU में रखा गया हैं। यह कयास लगाए जा रहे थे कि गुरुवार को यूपी दौरे में आए पीएम कल्याण सिंह को देखने के लिए लखनऊ भी आ सकते हैं।

पीएम के लखनऊ आने को लेकर अभी तक कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है। जबकि SGPGI में गुरुवार को ICU वार्ड में सुबह से ही हलचल देखी जा रही है। कल्याण सिंह के पीएसओ दयाशंकर यादव के अनुसार अब उनकी तबियत पहले से बेहतर है और आज उन्हें खाना भी खिलाया गया।

दो दिन के अंदर ही कल्याण सिंह को आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है –

SGPGI लखनऊ के निदेशक प्रो आरके धीमन ने बताया कि पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबियत अब पहले से काफी बेहतर है। ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर के साथ दूसरे सभी जरूरी वाइटल बॉडी पैरामीटर्स कंट्रोल में हैं। क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में उनका इलाज क्रिटिकल केयर मेडिसिन, नेफ्रोलाजी, न्यूरोलाजी, एन्डोक्रिनालाजी और कार्डियालाजी डिपार्टमेंट के सीनियर फैकल्टी स्टाफ और डॉक्टर की निगरानी में चल रहा है और उनके ठीक होते स्वास्थ्य को देखते हुए अगले 24 से 48 घंटो के अंदर ही उन्हें आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।

प्रो धीमन से पीएम मोदी के पीजीआई लखनऊ के दौरे के बारे मे पूछने पर वह कहते है कि उन्हें फिलहाल इस बारे कोई जानकारी नहीं है।

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और बीजेपी दूसरे कई बड़े नेता कल्याण से मिल चुके हैं –

कल्याण सिंह को 21 जून से लखनऊ के लोहिया संस्थान में भर्ती किया गया था। इसी बीच 4 जुलाई को उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद सबसे पहले यूपी वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने पहुंचे थे। कुछ देर बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और प्रदेश सरकार के बड़े कई मंत्री भी लोहिया संस्थान कल्याण सिंह को देखने गए थे। उसी दिन उन्हें पीजीआई शिफ्ट कर दिया गया था उसके बाद मंगलवार को दोबारा सीएम योगी उनसे मिलने और उनका हालचाल लेने पीजीआई पहुंचे।

उसके दूसरे दिन बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीएल संतोष और भाजपा संगठन के तमाम बड़े नेता कल्याण सिंह का हाल चाल जानने पीजीआई पहुंचे। उसके बाद रविवार 11 जुलाई को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी पीजीआई पहुंचे। वहीं सोमवार 12 जुलाई को अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कल्याण सिंह से मिलने पीजीआई पहुंचीं। इसके अलावा रोज प्रदेश सरकार से कोई न कोई बड़ा नेता या मंत्री पीजीआई पहुंचकर कल्याण सिंह का हाल लेते रहे हैं।

खुद प्रधामनंत्री मोदी भी कल्याण सिंह के पारिवारिक सदस्यों को फ़ोन कर उनके स्वास्थ्य के विषय मे जानकारी ले चुके हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी ट्वीट करके उन्होंने अस्पताल में भर्ती कल्याण सिंह के जल्द स्वास्थ्य होने की प्रार्थना भी की है। पीएम ने यूपी सीएम को कल्याण सिंह के बेहतर इलाज व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए। इसी वजह से मना जा रहा कि था कि पीएम गुरुवार को वाराणसी से लखनऊ का भी रुख कर सकते हैं,पर इस बारे में कोई अधिकृत सूचना नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजता था मनचला कांस्टेबल, फिर जानें क्या हुआ

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: