Career

बैंक में नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, इस बैंक में आई 250 पदों पर वैकेंसी

परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जा सकता है। लिखित परीक्षा में चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

बैंक में नौकरी चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 250 अलग-अलग पद पर वैकेंसी  निकाली है।  ऐसे में वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in. पर जाकर  आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन  केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकले 250 पदों में चीफ मैनेजर के 50 पद और सीनियर मैनेजर ग्रेड के 3 पद शामिल हैं।  इस बाबत नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं। वैकेंसी की संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इन पदों पर  27 जनवरी से आवदेन शुरू हो चुके हैं और  इसकी अंतिम तारीख़ 11 फरवरी है।  इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा की डेट अभी पूरी तरह साफ नहीं है।  हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जा सकता है। लिखित परीक्षा में    चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
 
कितना है शुल्क
आवेदन करने के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और वुमेन कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।  बाकी सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क देना होगा।
ये लोग कर सकते हैं अप्लाई
इन पदों  पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी डिस्प्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उसे किसी पीएसयू या प्राइवेट बैंक में कम से कम सात साल ऑफिसर पद पर काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए।  चीफ मैनेजर पद के लिए 40 साल और सीनियर मैनेजर पद के लिए 35 साल की उम्र तय की गई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: