Madhya Pradesh

खुशखबरी! बुंदेलखंड का सूखा खत्म, जल्द शुरू होगी केन-बेतवा लिंक परियोजना

इस परियोजना की शुरुआत होगी इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए जरूरी अनुमति भी ली जा चुकी है।

MP: 2023 में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी बुंदेलखंड की बड़ी आबादी को साधने के लिए केन बेतवा लिंक परियोजना की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि बुंदेलखंड के साथी मध्यप्रदेश में दोबारा सत्य की वापसी पाने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक कार्यक्रम में कहा कि इंटर लेवल लिंक परियोजना केंद्र बेतवा जल्द शुरू की जाएगी। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि दो से तीन महीनों के अंदर इस परियोजना की शुरुआत होगी इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए जरूरी अनुमति भी ली जा चुकी है।

पिछले 18 साल से कागजों में दौड़ रही केन बेतवा लिंक परियोजना के 2023 में धरातल पर उतरने की पूरी तैयारी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना की अनुमति लेने का पहला दौर पूरा हो चुका है एमपी के पन्ना टाइगर रिजर्व एरिया का कुछ ऐसा प्रोजेक्ट में आएगा उससे जुड़ी वाइल्डलाइफ अनुमति अंतिम चरण में है जो जल्दी पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुमति मिलते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा और केन बेतवा लिंक परियोजना अगले दो से 3 महीनों में शुरू हो जाएगी जिससे यूपी और एमपी में सूखे की समस्या खत्म हो जाएगी।

शेखावत ने कहा कि एमपी की नर्मदा नदी शुद्धिकरण योजना पर कहा केंद्र सरकार ने गोदावरी और दूसरी नदियों के शुद्धिकरण का प्लान तैयार किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नेशनल रिवर कंजर्वेशन डायरेक्टरेट निर्देश की 6 बड़ी बेसिंग के हॉलिस्टिक प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है। जिसमें नर्मदा नदी को पवित्र नदी के तौर पर विकसित करने के लिए काम शुरू किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच किसी भी प्रकार का जल बंटवारा का विवाद नहीं है। विवादों को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच सार्थक चर्चा हो चुकी है। अब बुंदेलखंड को पानी मुहैया हो सकेगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: