Uttar Pradesh

कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे पर बनेगी वेबसीरीज हनक, अक्टूबर से शुरू होगी शूटिंग

वेबसीरीज की दुनिया में शुरू से क्राइम और थ्रिलर का कब्जा रहा है। गैंगस्टर के असली जीवन पर नारकोज़ जैसी फेमस
वेबसीरीज बन चुकी है। ऐसे में हाल में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की ऊपर 'हनक' नाम की वेबसीरीज बन रही है, यह
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

बिकरु कांड के बाद हुआ था फेमस
बिकरू कांड के बाद देश दुनिया की सुर्खियों में आया गैंगस्टर विकास दुबे का नाम गूगल सर्च में भी सबसे ज्यादा ट्रेंड होने
वाला नाम बन गया है। बिकरू कांड के साथ विकास दुबे की आपराधिक इतिहास को लोगों ने समाचार पोर्टल और टीवी
चैनल के माध्यम से जाना, लेकिन बहुत जल्द ‛मैं विकास दुबे कानपुर वाला' की कहानी पर्दे पर दिखाई देगी। सीओ समेत
आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के आरोपित विकास दुबे को भले ही पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया हो, लेकिन अभी भी
लोग उसके बारे में और जानकारी चाहते हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस गैंगस्टर की मौत के बाद भी देश व प्रदेश की
राजनीति और पुलिस महकमे पर सवाल दर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मनीष वात्सल्य बनाएंगे वेबसीरीज
मायानगरी से जुड़े फिल्म निर्माता आदित्य कश्यप, अवधेश तिवारी और निर्देशक मनीष वात्सल्य विकास दुबे को लेकर
'हनक' नाम से वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। मुंबई की होजांट इंडिया के बैनर तले वेबसीरीज बनाई जाएगी। जिसमें दुर्दांत
से जुड़े किस्सों को दिखाया जाएगा। निर्देशक मनीष वात्सल्य ने बताया, विकास दुबे की कुछ खामियों से मैं भी आकर्षित
हुआ हूं। इन्हीं खामियों के बलबूते हम समाज को कुछ सीख और संदेश दे सकते हैं है।मनीष वात्सल्य इससे पहले 'दशहरा'
'जीना है तो ठोक डाल स्कॉटलैंड जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है।

सोनू सूद और पंकज त्रिपाठी आ सकते है नजर
मृदुल कपिल ने बताया कि ‛हनक’ की शूटिंग अक्टूबर में शुरू की जा सकती है। जिसमें आठ एपिसोड होंगे। इसके जरिए
विकास दुबे की गैंगस्टर वाली दुनिया को दिखाया जाएगा। पटकथा लेखन की जिम्मेदारी कानपुर के मृदुल कपिल और
सुबोध पांडेय को दी गई है। शूटिंग कानपुर में होगी या सेट बनाकर कहीं और शूटिंग की जाएगी, इस पर अभी फैसला
नहीं हुआ है। वेबसीरीज में सीओ का रोल जयदीप अहलावत और आईजी एसटीएफ का रोल सोनू सूद को दिया गया है।
फिल्म के मुख्य किरदार विकास दुबे के लिए अभिनेता पंकज त्रिपाठी से बात चल रही है। पंकज त्रिपाठी ने ही मिर्जापुर
वेब सीरीज में कालीन भइया का रोल अदा किया है।

पहले भी बन चुकी है गैंगेस्टर पर फिल्में
यह पहली बार नहीं है, जब किसी भारतीय गैंगस्टर के ऊपर वेबसीरीज बन रही हो। इससे पहले मिर्जापुर, रंगबाज समेत
कई गैंगस्टर की कहानी को वेबसीरीज की दुनिया में उतारा जा चुका है।
वहीं, अगर इंग्लिश वेबसीरीज की बात करें, तो नेटफ्लिक्स ओरिजिनल नारकोज़ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। मैक्सिको
के ड्रग रैकेट और पाब्लो एस्कोबार की कहानी इसमें दिखाई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: