ChhattisgarhIndia Rise Special

फेक न्यूज़ से जंग में मददगार होगा व्हाट्सप्प का ये नया फीचर

WhatsApp ने लॉकडाउन के चलते एक बड़ा फैसला लिया है. खबरों की माने तो Covid-19 को लेकर व्हाट्सएप पर फेक न्यूज फैलाई जा रहीं थी, इसलिए आपके पसंदीदा ऐप में कुछ फीचर को बदलने का  एक बड़ा फैसला सामने आया है

कंपनी ने कहा है, कि अब से आप किसी फॉरवर्ड मैसेज को सिर्फ एक चैट के साथ शेयर कर पाएंगे, मतलब जो फीचर आपको पहले मिला था, कि 1 फॉरवर्ड मैसज को आप पांच लोगों को एक साथ फॉरवर्ड कर सकते थे लेकिन अब से आप 1 मैसेज को  केवल 1 ही चैट को फॉरवर्ड कर पाएंगे.

बता दें कि Facebook का WhatsApp पर मालिकाना हक है, तो कुछ बदलाव और भी किए गए हैं

Covid -19 के चलते व्हाट्स एप ने एक और फैसला लिया है, जिसमें वीडियो की लेंथ को कम कर दिया गया है.
WhatsApp में कुछ दिनों पहले स्टेटस फीचर को लेकर भी बदलाव किए गए हैं,
क्योंकि लॉकडाउन में व्हाट्सएप पर लोड बहुत बढ़ गया था इसलिए WhatsApp Status के वीडियो लेंथ को कम कर दिया गया था. अब कुछ समय तक आप 15 सेकंड का स्टेटस लगा सकेंगे. लेकिन आपको आवश्यक वीडियो अपलोड करना है, तो Multiple Consecutive Status Update का यूज कर सकते हैं.

फेक न्यूज को Google पर कर सकेंगे सर्च

इन दिनों लगातार फेक न्यूज मिलने से माहौल खराब होने का डर बना रहता है इसके चलते एक बड़ा फैसला  WhatsApp द्वारा लिया गया है. अब WhatsApp में जल्द ही आपको एक ऐसा फीचर मिलेगा जिससे आप फॉरवर्ड मैसज को डायरेक्ट Google पर सर्च कर सकेंगे. कंपनी का ये फीचर अभी बीटा ऐप पर है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: