Madhya PradeshTrending

फिल्म ”आदिपुरुष” मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निर्माता को दी चेतावनी, कहा – यह हमारी आस्था पर कुठाराघात

मध्यप्रदेश : एक्टर प्रभास(Actor Prabhas) और सैफ अली खान(Saif Ali Khan) की आगामी फिल्म ”आदिपुरुष” का ट्रेलर हालही में रिलीज किया गया। इस ट्रेलर के साथ विवाद भी खड़ा हो गया है। इसके चलते मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा(Narottam Mishra) फिल्म की कुछ सीन्स पर आपत्ति जताते हुए , उन्होंने फिल्म निर्माता को चेतावनी दे डाली। चेतावनी देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा की,  ”आदिपुरुष के विवादित दृश्यों को नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे। वह खुद फिल्म के निर्माता ओम राउत को पत्र लिखेंगे। आपत्तिजनक दृश्यों को दूर करने को कहेंगे।”

ये भी पढ़े :- उत्तराखंड : उत्तरकाशी में आफत बन टूटा हिमस्खलन, 28 पर्वतारोही की फंसे, 2 मौत ..

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मैं फिल्म के निर्माता ओम राउत को पत्र लिखूंगा। अगर आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। फिल्म में आपत्तिजनक दृश्यों को हमारी आस्था के केंद्र बिन्दुओं को जिस रूप में दिखाया गया है। वह अच्छा नहीं है। हनुमान जी के अंग वस्त्र चमड़े के दिखाए गए है। ये हमारी आस्था पर कुठाराघात है। यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य है। मैं फिल्म के निर्माता ओम रावत को पत्र लिख रहा हूं कि इस तरह के दृश्य को हटाएं। यदि वह नहीं हटाते है तो उसके बाद हम कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: