
असद अहमद का एनकाउंटर: मुख्यमंत्री ने की STF की तारीफ, उमेश पाल की मां-पत्नी बोलीं- देर है, अंधेर नहीं
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- अपराधियों का युग समाप्त हो गया
लखनऊ: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ व पुलिस की टीम ने गुरुवार को मुठभेड़ में मार गिराया। एनकाउंटर झांसी के बड़ागांव में परीछा डैम के पास किया गया। इन दोनों फरार आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार, इनके पास विदेशी आधुनिक हथियार भी मिले हैं।
वहीं, एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान अतीक अहमद की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर वो रोने लगा। गला सूखा तो पानी मांगा और फिर सिर पकड़कर वहीं बैठ गया।
डिप्टी एसपी नवेंदु व विमल कर रहे थे लीड
गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद से ही असद और उसके साथी फरार थे। एसटीएफ 54 दिन से लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर असद व गुलाम को मार गिराया गया। एनकाउंटर को डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल लीड कर रहे थे। एसटीएफ डीआईजी अनंत देव तिवारी ने कहा कि हमारी टीम ने असद-मकसूद को मार गिराया है। इनके पास से पिस्टल, रिवॉल्वर और विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।
उमेश पाल की मां और पत्नी ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
उमेश पाल की मां ने कहा, आज पुलिस ने जो भी किया है, इसी तरह सरकार करती रहे। मेरे बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी। मेरे बेटे के हत्यारे मारे गए, जिससे आज हमें थोड़ी सी शांति मिली है। ये जो दो एनकाउंटर हुए हैं, उन्हें पाप की सजा मिली। देर है, अंधेर नहीं है। योगीजी को धन्यवाद। वहीं, उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उन्होंने कहा कि न्याय दिलाने वाला सबसे बड़ा होता है, सीएम योगी मेरे पिता के समान हैं। आज उन्होंने न्याय दिलाया है।
उधर, यूपी एसटीएफ ने कहा कि हमें जानकारी थी कि इनके पास विदेशी हथियार हैं। हम तैयार थे। इस गैंग ने जिस तरह उमेश पाल और उनके दोनों गनर्स को मारा था, इनको पकड़ना आसान नहीं था। दोनों के पास ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और वाल्थर पिस्टल मिली है। ये हथियार रेयर हैं। सामान्यत: मिलते नहीं हैं।
12 पुलिसकर्मियों की टीम ने दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम आज झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे थे। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन इन्होंने एसटीएफ की टीम पर फायर किया, उसके बाद एनकाउंटर में उन्हें मार गिराया गया। इस एनकाउंटर को 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने अंजाम दिया।
मुख्यमंत्री योगी ने की UP STF की सराहना
उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी एसटीएफ के साथ-साथ डीजीपी, स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था और पूरी टीम की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री को दी और पूरे मामले की रिपोर्ट उनके सामने रखी गई। इसके साथ ही सीएम योगी ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है।
अपराधियों का युग समाप्त हो गया: डिप्टी सीएम
वहीं, इस एनकाउंटर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं एसटीएफ टीम को बधाई देता हूं। जो अपराध करेगा, वो बचेगा नहीं। उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी। यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है।