PoliticsTrendingUttar Pradesh

असद के एनकाउंटर पर डिप्‍टी सीएम पाठक बोले- UP से हो रहा माफियाओं का सफाया

उप मुख्‍यमंत्री ने कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं, भाजपा सरकार ने बनाया भयमुक्त समाज

लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी से माफियाओं का सफाया होगा। अपराधियों का साथ देने वालों पर भी कठोर कार्रवाई होगी। कानून से ऊपर कोई नहीं है। मौजूदा समय में प्रदेश के ज्यादातर माफिया घुटनों पर आ चुके हैं। अपराधियों को सजा दिलाने वाले राज्यों में यूपी देश में नंबर एक पर है।

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद व आरोपी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में इनकाउंटर में मार गिराया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एसटीएफ को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि अपराध व अपराधियों के लिए यूपी में कोई भी जगह नहीं बची है। ज्यादातर अपराधियों का सफाया हो चुका है। जो बचे हैं, वे सलाखों के पीछे हैं। उप मुख्‍यमंत्री ने कहा, प्रदेश सरकार ने 2017 में जनता से भयमुक्त वातावरण मुहैया कराने का वादा किया था। सरकार अपने वादा पूरा करने की दिशा में प्रयास कर रही है। पुलिस कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई कर रही है। माफियाओं को अदालत के माध्यम से सजा दिलाई जा रही है। पुलिस अपना काम ईमानदारी व बिना किसी भेदभाव के कर रही है।

पूर्व की सरकारों ने एक जिला एक माफिया दिया

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने एक जिला एक माफिया दिया, जो समाज के लिए लगातार खतरा बने थे। भाजपा सरकार विकास को तरजीह दे रही है। माफियाओं को मिटा रही है। डबल इंजन सरकार ने एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया ताकि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मुहैया कराई जा सकें।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: