DelhiTrending

Daler Mehndi : पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी का फॉर्म हाउस सील, अवैध तरीके से बनाने के आरोप

गुरुग्राम :  अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी(punjabi singer daler mehndi) की मुश्किलें बढती नजर आ रही है। इस मुश्किलों की वजह उनका कोई गाना नहीं है, बल्कि गुरुग्राम स्थति उनका फॉर्म हॉउस बना हैं। गुरुग्राम जिला प्रशासन के  अधिकारियों द्वारा की गयी कार्यवाही के चलते मंगलवार को सोहना में दमदमा झील के पास गायक दलेर मेहंदी समेत तीन लोगों के फार्म हाउस को सील कर दिया। नगर नियोजन संबंधी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़े :- Jammu and Kashmir : निवेश बढ़ने से बदली जम्मू कश्मीर की कश्मीर, सरकार के लिए ये समस्या बनी बड़ी चुनौती

जिला नगर नियोजक (डीटीपी) अमित मधोलिया ने कहा, ‘ये झील के जलग्रहण क्षेत्र में बने अनधिकृत फार्महाउस थे. इन तीनों फार्महाउस को सील कर दिया गया है। इन्हें बिना किसी अनुमति के अरावली रेंज में बनाया गया था। ‘ आपको बता दे की सोन्या घोष बनाम हरियाणा राज्य मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के द्वारा जारी किये गये आदेश का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन ने दिलेर मेंहदी के तीनों फॉर्म हॉउस के खिलाफ अभियान शुरू किया गया हैं। सदर सोहना के थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम वहां तैनात की गई थी। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिन तीन फार्महाउस को सील किया गया है, उसमें से एक फार्महाउस पंजाबी गायक दलेर मेहंदी का है। यह फार्महाउस करीब डेढ़ एकड़ एरिया में बना हुआ है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: