COVID -19 से बचाव के लिए Google ने निकाला है यह फीचर.

कोरोना जैसी संकट की घड़ी में Google ने किया, एक नया अपडेट, अब COVID -19 के संक्रमण से यूज़र्स को बचाने के लिए Google ने अपने Google Map में एक फीचर को ऐड किया है.
जिसकी मदद से यूजर मूवमेंट करने में सुरक्षित रह सकेंगे. इस फीचर को यूज़र तक पहुंचाने के लिए अपडेट रोलआउट किया जा रहा है.
इस अपडेट में टेस्ट सेंटर लोकेशन और COVID -19 बॉर्डर चेक कर सकेंगे.
स्टेशन की भीड़ को भी चेक कर सकते हैं
इस फीचर की मदद से आप ट्रेन स्टेशन पर मौजूद भीड़ की जानकारी ले सकते हैं. साथ ही आप इसकी मदद से अपने ट्रेवल प्लान को भी बदल सकते हैं.
Android और IOS के लिए रोलआउट
Google ने कहा है, कि इसे अब Android के साथ- साथ अब IOS में भी रोलआउट कर सकेंगे. Google ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, कि यह आपको एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में मददगार रहेगा. आप इसकी मदद से सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे.
चेक कर सकेंगे किस जगह कितनी है भीड़
Google ने इस फीचर को काफी एडवांस बनाया है. अब आप COVID-19 से बचने के लिए ऐप में चेक कर सकेंगे कि किस जगह कितनी भीड़ है.
जानें जल्द ही इस फीचर को कौन से देश कर सकेंगे इस्तेमाल
Google का बेहतरीन फीचर COVID-19 से लड़ने में मददगार साबित होगा. अब भारत के साथ ही यह फ्रांस नीदरलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स ब्रिटेन और अर्जेण्टीना में रोलआउट होगा. इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं है कि इन फीचर को किन किन देशों के लोग इस्तेमाल कर सकेंगे.