Trending

यूट्यूबर बाबी कटारिया के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की वारंट किया जारी, ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीते हुए वीडियों हुआ था वायरल

देहरादून : विवादित वीडियों मामले में यूट्यूबर बाबी कटारिया(Atir Babi Kataria) के खिलाफ देहरादून व दिल्ली में दर्ज मुकदमें यूट्यूबर मुश्किलें बढती नजर आ रही है। सड़क पर ट्रैफिक रुकवा कर शराब पीने, स्टंट दिखाने और पुलिस को धमकाने के आरोपित बाबी कटारिया का कोर्ट ने कुर्की वारंट(attachment warrant) जारी कर दिया है। वारंट उसके घर पर चस्पा करने के लिए कैंट कोतवाली से पुलिस की टीम रवाना हो गई है।

ये भी पढ़े :- भारत जोड़ो यात्रा : तमिलनाडु के बाद अब केरल पहुंचा राहुल गाँधी का कारवां….

एक महीने से तलाश में जुटी पुलिस 

यूट्यूबर बाबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोर्ट में न होने के कारण तकरीबन  एक माह बाद कुर्की का वारंट जारी किया गया। अभी तक पुलिस प्रशासन यूट्यूबर की तलाश में लगी हुई थी। मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर कैंट राजेन्द्र सिंह ने बताया कि, ”बाबी कटारिया फरार चल रहा है। कई दबिश देने के बावजूद वह हत्थे नहीं चढ़ा, जिसके कारण शनिवार को कोर्ट ने उसके कुर्की के वारंट जारी कर दिए हैं।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियों 

बीते 10 अगस्त सोशल मीडिया पर बाबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुई थी। इसमें वह कैंट कोतवाली के किमाड़ी क्षेत्र में सड़क पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीता दिख रहा था। इस मामले में डीजीपी के आदेश पर 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद कटारिया ने इंटरनेट मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को धमकी भी दी थी। इस मामले में उसे कई बार बुलाने के लिए नोटिस जारी किए गए, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ।

ये भी पढ़े :- 11 से 18 सितंबर तक जर्मनी दौरे पर रहेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान…

पुलिस ने नोटिस भेजा, पर बयान देने नहीं आया

डीजीपी के निर्देश पर बाबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उसे नोटिस भेजकर बयान देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद दून पुलिस ने कोर्ट से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया और उसके गुरुग्राम स्थित घर पर दबिश दी, लेकिन उसका पता नहीं चला।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: