TrendingUttar Pradesh

अतीक-अशरफ के हमलावरों के लिए प्रयागराज पुलिस की रिमांड अर्जी को कोर्ट ने किया मंजूर

तीनों आरोपियों को कॉल्विन अस्‍पताल ले सकती है पुलिस

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर गोली चलाने वाले तीनों हमलावरों को बुधवार को प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेशी पर लाया गया है। आज सुबह धूमनगंज थाना पुलिस भारी फोर्स के साथ प्रतापगढ़ जिला जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। प्रयागराज पुलिस ने लवलेश, अरुण और सनी को रिमांड पर लेने की अर्जी डाली थी, जो मंजूर कर ली गई है। पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर कोर्ट से निकल चुकी है।

रिमांड मिलने के बाद पुलिस आज तीनों हमलावरों से कड़ी पूछताछ कर सकती है। इन आरोपियों को दो प्रिजन वैन से प्रयागराज लाया गया है। वहीं, कोर्ट से लेकर पुलिस तीनों हमलावरों को कॉल्विन अस्‍पताल लेकर जा रही है, जहां चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस और सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी एसटीएफ यहां हत्‍याकांड का सीन रिक्रिएट कराकर जांच को आगे बढ़ाएगी। वहीं, अब पुलिस आरोपियों के मोबाइल फोन की तलाश में जुटी है।

गैंगवार की आशंका के चलते प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किए गए थे आरोपी

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को प्रयागराज में कॉल्विन अस्‍पताल के बाहर रात करीब साढ़े 10 बजे तीनों हमलावरों (लवकुश, सनी और अरुण) ने पुलिस सुरक्षा के बीच ताबड़तोड़ गोलियां मारकर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी थी। इसके बाद तीनों ने सरेंडर कर दिया था, जिन्‍हें नैनी जेल में रखा गया था। लेकिन, अतीक अहमद का एक बेटा अली भी नैनी जेल में है और ऐसे में गैंगवार की आशंका के चलते तीनों हमलावरों को 17 अप्रैल को प्रतापगढ़ जिला जेल शिफ्ट कर दिया गया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: