Uttar Pradesh

यूपी में कोरोना: शनिवार को सामने आए 30 हजार से अधिक मामले, 303 संक्रमितों की मौत

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30317 नए मामले सामने आए हैं और 38826 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस गए हैं। वहीं, 303 लोगों की मौत हुई है। यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल  2,66,326 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में सामने 4,10,64,661 टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : आज आएंगे पंचायत चुनाव के नतीजे, 12 लाख 89 हजार उम्मीदारों के भाग्य का होगा फैसला  

4.10 करोड़ से ज्‍यादा नमूनों की हो चुकी है जांच
अपर मुख्‍य सचिव के मुताबिक इस समय राज्य में उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 3,01,833 रह गई है जिनमें 2,47, 257 आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 2.66 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई जबकि अब तक 4.10 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : गांव में जीविका बचाने के लिए मनरेगा बनेगा ग्रामीणों का सहारा 

18 साल से ऊपर वालों का वैक्‍सीनेशन शुरू
दूसरी ओर, यूपी में शनिवार से 18-44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड वैक्सिनेशन शुरू हो गया। पहले चरण में सात जिलों को वैक्सिनेशन में शामिल किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अवंतीबाई अस्पताल पहुंचे और यहां उन्होंने वैक्सिनेशन अभियान की शुरुआत की। पहले चरण में 9 हजार से अधिक सक्रिय केस वाले जिलों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए जिन्होंने कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण करा लिया है, उनके लिए शुक्रवार शाम से स्लॉट ओपन कर दिया गया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: