Trending

JNU में फिर खड़ा हुआ विवाद, परिसर की दीवारों पर लिखा गया ‘ब्राम्हणों भारत छोड़ो, नहीं तो खून बहेगा’

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU )एक बार फिर गलत वजहों से चर्चा में है। जेएनयू में देश विरोधी, समाज विरोधी कार्यों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी विचारधारा, जो देश में अराजकता फैलाना चाहती है, के लोग जेएनयू में बड़े पैमाने पर हैं। JNU परिसर में जगह-जगह जातिसूचक और आपत्तिजनक नारे लिखे गए हैं।

स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर ब्राम्हण और वैश्य समुदाय के खिलाफ नारे लिखे गए। दीवारों पर ‘ब्राम्हणों भारत छोड़ो’ व ब्राम्हण-बनियों हम आ रहे हैं, बदला लेंगे और खून बहेगा जैसे आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लिखे मिले। ब्राम्हण और वैश्य समुदाय के खिलाफ नारे लिखे जाने के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस विषय पर घमासान मचा हुआ है।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने DCP साउथ वेस्ट और SHO वसंत कुंज को शिकायत दी है। वकील द्वारा दर्ज की गई शिकायत IPC की धारा 153A और B, 505, 506 और 34 के तहत आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में वैश्य एवं ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़े :- बिग ब्रेकिंग : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नियुक्त हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व सांसद सुनील जाखड़

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री डी पंडित ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं। जेएनयू प्रशासन ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि कैंपस में इस तरह की अलगाववादी गतिविधियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, JNU सभी का है।

जेएनयू Teachers Forum ने भी इसके खिलाफ रोष जताया है। जेएनयू की कुलपति ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज और ग्रीवान्सेस कमेटी के डीन को जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी करके रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। रजिस्ट्रार ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जेएनयू समावेशिता और समानता के लिए खड़ा है। कुलपति ने कहा कि वह JNU कैंपस में किसी भी तरह की हिंसा और विषाद या ऐसी साजिश के प्रति जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी रखती हैं। आरएसएस से जुड़े विद्यार्थी संगठन एवीबीपी ने इस साजिश में वामपंथी संगठनों को ज़िम्मेदार ठहराया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: