India Rise Special

देश के दौरे पर निकलेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजस्थान के इस शहर से होगी शुरुआत

जयपुर : कांग्रेस (Congress ) पार्टी इन दिनों देश भर में जनजागरण अभियान(public awareness campaign) की शुरुआत करने जा रही है। जिसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) देश का दौरा पर निकलेगे. देश दौरे की शुरुआत में 21 मई से की जाएगी, जिसके लिए राहुल गाँधी राजस्थान में जयपुर जिले के कोटपुटली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अन्य प्रदेशों में जाएंगे। उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर के दूसरे दिन राहुल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,(Chief Minister Ashok Gehlot) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा(Govind Singh Dotasara) और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट(Sachin Pilot) देश दौरे को लेकर चर्चा की गयी. इस बात को लेकर डोटासरा ने कहा कि, “शिविर में आम लोगों और कार्यकर्ताओं को जनजागरण के माध्यम से जागरूक करेंगे। महंगाई के खिलाफ जनजागरण किया जाएगा।”

ये भी पढ़े :- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने दिया इस्तीफा

“जनजागरण अभियान चलाएंगे” : गोविंद सिंह

इस अभियान को लेकर बोलते हुए डोटासरा गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि, ”अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुद्दे तय करेगी और फिर प्रदेश और जिला स्तर पर नेता जनजागरण अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि साल 1980 में स्व. इंदिरा गांधी ने राजस्थान से ही जन जागरण अभियान शुरू किया था और फिर कांग्रेस सत्ता में आई थी। सूत्रों के अनुसार, शिविर में पार्टी नेताओं का भाजपा की तर्ज पर इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए कहा गया है। सभी नेताओं से कहा गया है कि वे लगातार यूट्यूब,फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप पर सक्रिय रहकर कांग्रेस की नीतियों व कार्यक्रमों का उल्लेख करने के साथ ही भाजपा सहित अन्य विरोधी दलों को भी निशाने पर लें। महंगाई के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर अभियान चलाया जाए।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: