
निकाय चुनाव के लिए पश्चिमी यूपी से प्रचार अभियान का बिगुल फूंकेंगे सीएम योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहारनपुर‚ शामली व अमरोहा में सभाएं आज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, अमरोहा और शामली जिले में निकाय चुनाव के लिए जनसभाएं कर प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने चुनाव प्रचार का शंखनाद मां शाकम्भरी देवी की धरती सहारनपुर से करने का फैसला लिया है। सीएम महाराज सिंह डिग्री कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले ही दिन शामली व अमरोहा में भी जनसभाएं करेंगे।
इसके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गाजियाबाद से और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी आज मेरठ से चुनाव प्रचार अभियान में उतरेंगे। गौरतलब है कि पहले चरण में 390 नगरीय निकायों में चार मई को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 370 नगरीय निकायों के लिए 11 मई को वोट डाले जाएंगे। 13 मई को दोनों चरणों के चुनाव परिणाम साथ में आएंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की बड़ी तैयारी
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हो रहे नगरीय निकाय चुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है, इसलिए बीजेपी बड़ी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरी है। यही नहीं, बीजेपी पदाधिकारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा और अनुसूचित वर्ग मोर्चा संगोष्ठियों के जरिए पिछड़ों और दलितों के बीच इन वर्गों पर केंद्रित केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे। अल्पसंख्यक मोर्चा अल्पसंख्यकों खासतौर पर मुसलमानों के बीच सम्मेलनों और जनसंपर्क के जरिए पार्टी की अलख जगाएगा।